क्या मनुष्य के लिए अनिवार्य है कि यदि वह दूसरी मंज़िल पर या छत पर तवाफ करे तो वह सफा और मरवा के गुंबद पर चक्कर लगाए, या यह अनिवार्य नहीं है, क्योंकि उन दोनों का चक्कर लगाने में हम बहुत भीड़ देखते हैं ॽ
हर प्रकारकी प्रशंसा औरगुणगान केवल अल्लाहके लिए योग्यहै।
“सफा या मरवाके गुंबद पर चक्करलगाना आवश्यक नहींहै ; क्योंकि अनिवार्यगाड़ियों (व्हीलचेय्रस) के गुज़रगाहके अंत तक सई कोपूरा करना है, और गाड़ियोंकी गुज़रगाह चक्करलगाने की जगह सेबहुत पहले है।”अंत हुआ।